Home समाचार प्रियंका गांधी ने दिखाई संवेदनशीलता, ट्यूमर पीडि़त बच्ची को इलाज के लिए...

प्रियंका गांधी ने दिखाई संवेदनशीलता, ट्यूमर पीडि़त बच्ची को इलाज के लिए प्राइवेट प्लेन से भेजा दिल्ली

20
0

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ट्यूमर से पीडि़त एक बच्ची की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। आर्थिक रूप से काफी कमजोर बच्ची के परिजनों ने प्रियंका गांधी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वे बच्ची का इलाज बड़े अस्पताल में कराने में सक्षम नहीं हैं। बच्ची कमला नेहरू अस्पताल में ट्यूमर का इलाज के लिए भर्ती थी। प्रियंका गांधी ने प्रयागराज में प्रत्याशी योगेश शुक्ला का प्रचार करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को तत्काल  बच्ची को दिल्ली के एम्स में उपचार कराने का आदेश दिया। आनन-फानन में राजीव शुक्ला ने प्रचार बीच में छोड़ बच्ची को दिल्ली स्थित एम्स में उपचार के लिए ले जाने की कवायद शुरू की। कांग्रेस पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि निजी विमान छह सीटर होने की वजह से राजीव शुक्ला ने बच्ची और उसके माता-पिता के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन और हार्दिक पटेल को भेज दिया।  बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित एम्स में खुद प्रियंका गांधी बच्ची के दाखिले के समय मौजूद रहेंगी।