Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर में रहेगी आज तेज गर्मी

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर में रहेगी आज तेज गर्मी

34
0

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से फैनी तूफान हटते ही गर्मी तेजी से बढ़ने लगा है। कुछ दिनों पहले 42 से 44 डिग्री के आसपास चल रहा था। वहीं मौसम विभाग के अधिकारी पीएल देवांगन ने बताया कि आज बिलासपुर 45 डिग्री से 46 हो जाएगा साथ ही राजनांदगांव भी तेज गर्मी के प्रभाव में रहेगा। वहीं राजधानी में 45 डिग्री तापमान रहेगा। 15 दिनों बाद जब नौतपा शुरू होगा तो पारा 46 से 47 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। अब तक पड़ी भीषण गर्मी का रेकॉर्ड इस साल टूट सकता है। 25 मई से शुरू हो रहा नौतपा 2 जून तक चलेगा। प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जाएगा। देश के कुछ इलाकों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है।

तेज किरणों से पशु, पक्षी, इंसान सभी गर्मी के मारे त्रस्त हो जाते हैं। इस साल सूर्य 25 मई शनिवार को रात्रि 8 बजकर 24 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। इसके पश्चात के नौ दिनों तक अर्थात 2 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी॥ 25 मई को चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र भी है, अत: इस बार नौतपा के पूरे नौ दिन भीषण गर्मी पड़ेगी। हो सकता है भीषण गर्मी के अब तक के सारे रिकार्ड टूट जाए।

बाहर निकलते समय ढके पूरे शरीर को

डॉक्टर कीर्ति चावड़ा ने गर्मी से होने वाले समस्या को देखते हुए कहा कि धूप में कम ही रहना ज्यादा बेहतर है। निकलते है तो शरीर के सभी अंग को स्कॉर्फ से ढंक कर निकलने की सलाह दिए हैं। इस गर्मी में पानी के सेवन के साथ ओआरएस जैसे घोल व ग्लूकान-डी को पानी के साथ लें। साथ ही बाहर खाने से परहेज करने की बात कही है।