Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : शहर के आउटर में लगाए गए एटीएम और बैंक नहीं...

छत्तीसगढ़ : शहर के आउटर में लगाए गए एटीएम और बैंक नहीं है सुरक्षित

24
0
A customer uses an ATM outside the banking hall at the Kenya Commercial Bank (KCB), Kipande house branch in Nairobi, Kenya July 10, 2018. Picture taken July 10, 2018. REUTERS/Thomas Mukoya - RC197929FA30

रायपुर। राजधानी रायपुर के आउटर में लगाए गए एटीएम और बैंकों में आए दिन चोरी की घटनाएं आम हो गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को कई बार निर्देश दी है। इसके बावजूद बैंक प्रबंधन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि पिछले साल पुलिस ने सभी बैंकों का सिक्योरिटी ऑडिट किया था। इसके तहत सभी थानेदार को अपने-अपने इलाके के बैंकों और एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने कहा गया था और खामियां मिलने पर अधिकारियों को नोटिस दिया गया था। अब थानेदार ऐसा नहीं कर रहे हैं जिसके चलते बैंक प्रबंधन लापरवाह हो गए हैं। बड़ी वारदात पहले भी हो चुकी है

पिछले साल विधानसभा क्षेत्र के एसबीआई बैंक में बड़ी घटना को अंजाम देकर चोरों ने लॉकर में हाथ साफ कर दिया था। वहीं कुछ दिन पहले भी चोरों ने उरला के एसबीआई बैंक में सेंधमारी कर चोरी के प्रयास किए थे।

रायपुर व आसपास 420 एटीएम बूथ

रायपुर व आऊटर क्षेत्र में सहकारी व निजी बैंकों के 602 शाखाएं व 420 एटीएम बूथ है। वहीं अधिकतर एटीएम बूथ में सुरक्षा गार्ड नहीं है। कहीं सीसीटीवी कैमरे खराब है तो कहीं अलार्म खराब है,  जिसका फायदा चोर और लुटेरे उठा रहे हैं।

बैंकों को निर्देश
पुलिस समय-समय पर बैंक प्रबंधन व कर्मचारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश देते हैं। वहीं एटीएम बूथ में गार्ड रखने को कहा जाता है लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता और चोर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाता है।

वर्जन
सभी बैंकों को निर्देश दिया हुआ है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करें। वहीं थानेदारों से भी कहा गया कि अपने क्षेत्र के बैंकों पर निरीक्षण करें।
– प्रफुल्ल ठाकुर, एडिशनल एसपी रायपुर