Home छत्तीसगढ़ रायपुर : हंसने से रोगों एवं तनाव से मिलती है मुक्ति :...

रायपुर : हंसने से रोगों एवं तनाव से मिलती है मुक्ति : राज्यपाल : लॉफिंग क्लब के सदस्यों ने सकोरा लगाये जाने की सराहना की

24
0

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से आज यहां राजभवन में डॉ. अनिल खाखरिया, दंत चिकित्सक रायपुर के नेतृत्व में चिकित्सकों के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य डॉ. प्रवीण पटेल ने राज्यपाल के कलेक्टोरेट उद्यान में पक्षियों के लिए लगाये गये सकोरा की सराहना की और कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने राज्यपाल को लॉफिंग क्लब के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि कलेक्टोरेट उद्यान में प्रतिदिन इस क्लब के सदस्य एकत्र होते हैं और विभिन्न प्रकार के व्यायाम भी करते हैं। राज्यपाल ने उन्हें राजभवन आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि हंसना जीवन के लिए आवश्यक है। इस व्यायाम से कई प्रकार के रोगों एवं तनाव से स्वतः मुक्ति मिल जाती है।