Home छत्तीसगढ़ रायपुर : WhatsApp में अश्लील एवं धमकी भरे मैसेज भेजने वाले के...

रायपुर : WhatsApp में अश्लील एवं धमकी भरे मैसेज भेजने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

74
0

रायपुर। वाट्सप में अश्लीलऔर धमकी भरा मैसेज भेजकर एक व्यक्ति को परेशान करने वाले मोबाइल नंबर 70497-86848 के धारक के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी विजय निहिचलानी 39 वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारके खिलाफ धारा 507, 294 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।