Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : चिल्ड वॉटर फैक्ट्री में युवक ने लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ : चिल्ड वॉटर फैक्ट्री में युवक ने लगाई फांसी

20
0

रायपुर। राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित चिल्ड वॉटर फैक्ट्री में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक नारायण साहू (25) मूलत: कुरुद थाना आरंग निवासी था। मृतक यहां अमलीडीह स्थित चिल्ड वॉटर फैक्ट्री में काम करता था और वहीं सर्वेन्ट क्वार्टर में रहता था। बीती रात नारायण ने नायलोन की रस्सी से पंखे की हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह फैक्ट्री में काम करने वाला भरत धु्रव पहुंचा तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और नारायण का शव फांसी पर लटका है। उसने इसकी सूचना फैक्ट्री संचालक व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से बातचीत करने के बाद ही ज्ञात हो पाएगा कि नारायण ने फांसी क्यों लगाई?