Home छत्तीसगढ़ रायपुर : मुख्य सचिव से प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर : मुख्य सचिव से प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारियों ने की मुलाकात

25
0

भारतीय प्रशासनिक सेवा 2017 के प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार कुजूर से मुलाकात की। मुख्य सचिव ने उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्षेत्र के विकास के लिए उनके विचार एवं सुझाव की जानकारी ली और जनहित में शासन की योजनाओं का पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन करने की समझाइस दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रशासन आकादमी की महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव श्रीमती रेणुपिल्ले भी उपस्थित थी। वर्तमान में प्रशिक्षु अधिकारी विभिन्न जिलों में सहायक कलेक्टर के रूप में प्रशासनिक काम-काज का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। इनमें श्री चंद्रकांत वर्मा बस्तर जिले में, श्री मयंक चतुर्वेदी रायगढ़ जिले में, श्री कुणाल दुधावत बिलासपुर जिले में, श्री आकाश चिकारा सरगुजा जिले में और श्री रोहित व्यास राजनांदगांव जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ है।