Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : गर्लफ्रेण्ड को खुश करने नकली पुलिस बनना युवक को पड़ा...

छत्तीसगढ़ : गर्लफ्रेण्ड को खुश करने नकली पुलिस बनना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार

45
0

रायपुर। राजधानी में एक आशिक को अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए पुलिसवाला बनना महंगा पड़ गया। सरस्वती नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि  आरोपी एवन बैरागी महासमुंद के तेदूकोना का रहने वाला है और अपनी गर्लफेंड को खुश करने के लिए नकली पुलिसवाला बनकर घुमता था। कल शहर के बैंको में हुई सरप्राइज चेकिंग के दौरान आरोपी सरस्वती नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जाता है कि बैंक चैकिंग के दौरान पुलिस की नजर आरोपी पर पड़ा। जिससे पुलिस की ठंड के दौरान पहनी जाने वाली वर्दी गर्मी में पहनने पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस के टीम ने आरोपी को आईकार्ड दिखाने को कहा, तो आरोपी असली पुलिसवालो से अपना आईकार्ड दिखाने की धौंस देने लगा।लेकिन जब असली पुलिस ने अपना आईकार्ड दिखाया तो आरोपी ने भी अपना हुबहु कार्ड दिखाया। लेकिन उस आई कार्ड में बैंज नंबर देखकर असली पुलिस का माथा ठनका और उसको थाना चलने को कहा तो आरोपी ने आनाकानी करने लगा और मौका देखकर बैंक से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद असली पुलिस ने घेराबंदी कर काफी दुर जाकर उस नकली पुलिस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सिपाही और एसआई के कई नकली आईकार्ड और एक गृहप्रवेश का आईकार्ड बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर पुछताछ में जुटी है।