Home छत्तीसगढ़ कम शिक्षा के बावजूद छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जिमीकंद की खेती से...

कम शिक्षा के बावजूद छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने जिमीकंद की खेती से कमाए 10 करोड़

60
0

कहते हैं हुनर और हौसला है तो कोई भी आपको कामयाब होने से नहीं रोक पाएगा. कोई काम अगर जुनून से किया जाएगा, तो मंजिल मिल जाती है. ऐसी ही एक कहानी है छत्तीसगढ़ की. यहां के राजनांद गांव जिले में एक NGO से जुड़ी हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का सहारा बन रहीं हैं. घर के राशन के लिए पैसे नहीं होने पर जो महिलाएं दूसरे के सामने हाथ फैलाती थीं, वे आज आत्मनिर्भर बन चुकी है. यह सब हो पाया है जिमीकंद उगाने के महाअभियान से.

पद्मश्री फुलबासन यादव ने देखा कि ग्रामीण महिलाओं के घर की आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. विचार आया कि घर की बाड़ी या फिर खाली पड़ी जमीन पर जिमीकंद की खेती शुरु की जाए. फूलबासन बाई के अनुसार जिमीकंद खेती के माध्यम से महिलाओं की अच्छी कमाई हो सकती है.

घर की बाड़ी में आधा फीट का गड्ढा खोदकर जिमीकंद के बीज को डाला जाता है। जहां पर पानी की उपलब्धता होती है, वहां इसका उत्पादन जल्द होता है यानी कि आठ माह के भीतर ही उत्पादन कर आर्थिक लाभ लिया जा सकता है. महिलाओं को इस खेती के लिए प्रेरित करने वाली पद्मश्री फुलबासन बाई यादव ने बताया कि बारिश के पहले ही इसका रोपण किया जाना चाहिए ताकि इसका ज़्यादा से ज़्यादा लाभ मिल सके.

वर्ष 2014-15 में बतौर प्रयोग 1000 महिलासमूह को अपने-अपने स्तर पर जिमीकंद का उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया गया. शुरुआत में महिलाओं को जिमीकंद का उगाने से दो करोड़ रुपए की आमदनी हुई. अब स्वयं सहायता समूह ने दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरू कर दिया.

हुलिया बाई वर्मा ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से उन्हें मजदूरी करनी पड़ती थी. पर फिर समूह से प्रेरणा लेकर बीते साल घर की बाड़ी में 1 क्विंटल जिमीकंद की खेती की और आज एक अच्छी आमदनी के माध्यम से अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए ख़र्च कर रही है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि जिमीकंद में पोटेशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है. साथ ही यह लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण में भी काफी सहयोग करता है. इसके अलावा ओमेगा-3, विटामिन बी-6 भी जिमीकंद में काफी मात्रा में पाये जाते हैं. आयुर्वेद में गठिया, कब्ज और पेट से जुड़ी व्याधियों के लिए इसे उत्तम आहार बताया गया है. इसके अलावा एंटी आक्सीडेंट भी जिमीकंद में पर्याप्त मात्रा में पाये जाते हैं जिससे स्वास्थ्य का स्तर अच्छा बनाये रखने में शरीर को मदद मिलती है.