Home समाचार नोटबंदी, जीएसटी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगा NYAY : राहुल

नोटबंदी, जीएसटी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाएगा NYAY : राहुल

19
0

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी ने जिस ‘न्यूनतम आय गारंटी’ की परिकल्पना की है, वह जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदम से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आएगी।

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 45 वर्ष में देश में बेरोजगारी दर ‘उच्चतम स्तर’ पर पहुंच गया है, जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने 2014 के चुनाव पूर्व अपने वादे में एक साल में दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी मौजूदा लोकसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो सरकारी नौकरियों में खाली पड़े 22 लाख पदों को एक साल के अंदर भरा जाएगा। राहुल ने कहा कि ‘न्याय’ योजना के तहत 72,000 रुपये सालाना (पांच साल में 3.60 लाख रुपये) देश के गरीबों को दिए जाएंगे, जो करीब 25 करोड़ (5 करोड़ परिवार) लोग हैं। न्यूनतम आय योजना (न्याय) एक गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है। यह 2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल है।

राहुल गांधी ने कहा कि 2019 का चुनाव ‘BJP की नफरत और कांग्रेस के प्रेम’ की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। कांग्रेस नेता ने नवंबर 2016 की नोटबंदी और जुलाई 2017 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वह एक कानून लायेगी ताकि यह सुनिश्चित हो कि कर्ज नहीं चुकाने वाले किसान को जेल नहीं जाना पड़े।