Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री करेंगे, भीमा मंडावी मामले...

छत्तीसगढ़ : सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री करेंगे, भीमा मंडावी मामले की जांच

14
0

रायपुर। सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री ने दंतेवाडा विधायक स्वर्गीय भीमा मंडावी की मौत की जांच करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने पर सहमति दे दी है। सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश अग्निहोत्री ने इस संबंध में आज राज्य शासन को अपनी सहमति प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी क्षेत्र में 9 अप्रैल 2019 को नक्सली घटना में विधायक भीमा मंडावी के वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके उपरांत इस घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की थी।