Home समाचार पीएम मोदी बोले- चुनाव कोई जंग नहीं है, लोकतंत्र का उत्सव है

पीएम मोदी बोले- चुनाव कोई जंग नहीं है, लोकतंत्र का उत्सव है

13
0

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान पीएम के साथ एनडीए और बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में एक मेगा रोड शो निकाला. जिसमें कई बड़े बीजेपी नेताओं के अलावा हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया.

मोदी ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की. ये रोड शो लंका इलाके से अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया होकर दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ. यहां मोदी गंगा आरती में शामिल हुए.

पीएम मोदी ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

  • बनारस में अब मीडिया की टीआरपी खत्म हो गई है
  • मीडिया ने मान लिया कि अब मोदी जीत गया, इसीलिए यहां कवर करने नहीं आएंगे
  • हर उम्मीदवार लोकतंत्र को मजबूत बनाने आया है, कोई हमारा दुश्मन नहीं है
  • राजनीति में दोस्ती और प्रेम जरूरी है, जो खत्म होता जा रहा है. हमें वो प्रेम वापस लाना है
  • जिसे जो गाली देनी है वो सारी मोदी के खाते में पोस्ट कर दो, मैं कूड़े कचरे का खाद बना देता हूं
  • चुनाव कोई जंग नहीं है. हम दिल जीतने निकले हैं, दल तो अपने आप ही जीत जाएगा
  • बनारस का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि इस पर पॉलिटिकल पंडितों को किताब लिखनी पड़े

नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देना जानता है: मोदी

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आतंक की चुनौती को एक पल के लिए भी कम आंकना देश के लिए अन्याय है.नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देता है.

मोदी रोड शो और गंगा आरती के बाद प्रबुद्धजनों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के छोटे से हिस्से में सिकुड़ कर रह गया, क्योंकि नया भारत आतंकवाद को कड़ा जवाब देना जनता है.

मोदी ने कहा, “मैं बहुत पहले काशी आया था तो उस समय एयरपोर्ट से शहर तक आने वाले रास्ते को देखकर बहुत दुख हुआ था. शहर में पहुंचा तो बार-बार बिजली के लटकते तारों से सामना हुआ. मन में विचार उठा, यहां गंदगी के ढेर क्यों हैं.” मोदी ने आगे कहा, “आज कह सकता हूं कि हम सभी की कोशिश और बाबा के आशीर्वाद से काशी के बदलाव को काशीवासियों समेत पूरा देश अनुभव कर रहा है.”

वाराणसी में मोदी की चुनावी रैली, बोले- ‘पिछले 5 सालों में कोई आतंकी हमला नहीं हुआ’

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा, “पिछले 5 सालों में भारत में किसी शहर, किसी पवित्र स्थान या मंदिर पर कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. इतना बड़ा कुंभ का मेला सुख शांति के साथ देश ने अनुभव किया. आतंकवाद अब जम्मू-कश्मीर के बहुत थोड़े से दायरे में सिमटकर रह गया है.”

मोदी ने कहा, “पुलवामा में उन्होंने हमारे 40 जवानों को शहीद किया था. इस हमले के बाद उसी क्षेत्र में अब तक 42 आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है. ये हमारा काम करने का तरीका है.”

‘काशी ने मुझे आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का साहस दिया’

वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा, काशी ने मुझे सिर्फ सासंद ही नहीं, प्रधानमंत्री का आशीर्वाद दिया. मुझे आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का साहस दिया. हमने उन्हें बता दिया कि नया भारत सहता और कहता नहीं है, वो आतंक को मुंह तोड़ जवाब देता है.”

वाराणसी में मोदी की चुनावी रैली, बोले- ‘मेरा एक ही मंत्र है, इंडिया फर्स्ट…’

वाराणसी में रोड शो और गंगा आरती के बाद पीएम मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान मोदी ने कहा, “चाहे कुछ भी हो जाएं, देशहित के अलावा किसी और का हित नहीं सोचूंगा. चाहे वो पुलवामा का संकट हो, उरी की घटना हो या फिर मेरे जीवन का अन्य कोई पल. मेरा एक ही मंत्र है और वही मंत्र लेकर मैं जीया हूं. राष्ट्र प्रथम, इंडिया फर्स्ट.”