Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh : शिवानी के सिर सजा मिस इंडिया छत्तीसगढ़ का ताज

Chhattisgarh : शिवानी के सिर सजा मिस इंडिया छत्तीसगढ़ का ताज

61
0

रायपुर। गत दिनों आयोजित एफ बीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया-2019 के ऑडिशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मिस इंडिया छत्तीसगढ़ का ताज शिवानी जाधव के सिर सजा। ग्रैंड फिनाले के लिए ईस्ट जोन के 13 राज्यों की विजेताओं के साथ शिवानी भी मुंबई के लिए रवाना होंगी।

गत दिनों आयोजित ऑडिशन में कई प्रतिभागियों ने किस्मत आजमाई। शिवानी ने हुस्न और टैलैंट के बलबूते सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस इंडिया छत्तीसगढ़ का खिाताब अपने नाम किया। अब मुंबई में होने वाले ग्रैंड फिनाले में शामिल होकर शिवानी हुस्न का जलवा बिखेरेंगी।