Home छत्तीसगढ़ तीसरे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग तैयार: सुब्रत साहू

तीसरे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग तैयार: सुब्रत साहू

17
0

रायपुर। प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों में कल मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त बल लगाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मी व सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है, शेष जगहों पर आज देर शाम तक रवाना हो जाएंगे।  मतदान केंद्र में सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाताओं को किसी भी प्रकार के समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसी तरह रायपुर सहित अन्य लोकसभा सीटों में भी कुछ संवेदनशील बूथ केंद्र है जहां पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।