Home समाचार भारत के इन खूबसूरत डैम को देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी

भारत के इन खूबसूरत डैम को देखकर आपकी सांसे थम जाएंगी

59
0

भारत देश में कई बांध बने हुए हैं जो पर्यटकों के लिए भी आकर्षक का केंद्र बनते हैं कई बांध पर दो टूरिस्ट स्पॉट भी बना हुआ है जहां जाकर वहां उन शानदार नजारों का आनंद ले सकते हैं आज हम आपको भारत देश के पांच ऐसे बांध के बारे में बताएंगे जो सबसे खूबसूरत हैं।

Salaulim Dam

Salaulim नदी पर बना बांध काफी आकर्षक है इसका डिजाइन दूसरे बांधों से बहुत ही अलग है आप यहां पर पूरा दिन बिता सकते हैं क्योंकि यह एक टूरिस्ट स्पॉट भी है इस बांध के आसपास के कई झरने और यहां के खूबसूरत नजारे देख कर हर किसी की सांसे थम जाती है.

Sardar Sarovar Dam

गुजरात में नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर बांध भारत के सबसे बड़े बांधों में से एक है यहां वाहन गुजरात के कई बड़े इलाकों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराता है.

Srisailam Dam

कृष्णा नदी पर बना यह बांध बहुत ही विशाल बांध है यह बांध अब तेलगाना में स्थित है इस बांध के आसपास के पहाड़ी क्षेत्र को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

Idukki Dam

केरल में स्थित इस बांध को देखकर आप ऐसा प्रतीत करेंगे जैसे आप विदेश में आ गए हो क्योंकि इस तरह का बांध सिर्फ आप ने विदेशों में ही देखा होगा हालांकि भारत के इस बांध के बारे में बहुत कम व्यक्ति जानते हैं.

Tehri Dam

भागीरथी नदी पर बना यह बांध भारत का सबसे ऊंचा बांध है इस बांध से ही संपूर्ण उत्तराखंड के पानी की आपूर्ति होती है.