पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह बोले : अभी भी मैच्योरिटी नहीं आई है राहुल गांधी में

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में अभी तक मैच्योरिटी नहीं आई है। राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए चौकीदार चोर है जैसे आरोप लगाए हैं, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी 15 साल मुख्यमंत्री रहे और 5 साल प्रधानमंत्री और उनके भाई अभी भी 8000, 10000 रुपए की नौकरी करते हैं।

ऐसे प्रधानमंत्री पर चौकीदार चोर है बोलकर आरोप लगाया है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी राहुल गांधी को फटकार लगाई है। डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सीट जीते थे और इस लोकसभा चुनाव में दुर्ग सहित 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी। डा. रमन सिंह ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो गए हैं और कल तीसरे चरण का मतदान होना है निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी पर जनता भरोसा करके मतदान करेंगी।