Home छत्तीसगढ़ रायपुर : कांग्रेस प्रत्याशी को क्लीन चिट

रायपुर : कांग्रेस प्रत्याशी को क्लीन चिट

26
0

चुनावी समर में एक-दूसरे के खिलाफ पार्टियों ने शिकायत-वार छेड़ रखा है। एक शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के खिलाफ की गई थी। आरोप था कि उनके पैम्फलेट पर प्रकाशन और मुद्रक का नाम नहीं है। इसकी जांच जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई। जांच में ऐसी कोई प्रचार सामग्री नहीं मिली, जिसमें नाम न मुद्रित हो। न ही शिकायतकर्ता द्वारा ही बिना प्रकाशक और मुद्रक के पैम्फलेट सौंपे गए। इसे पूर्वग्रह से ग्रसित होकर गलत शिकायत करना पाया गया। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को क्लिन चिट दे दी गई।