Home छत्तीसगढ़ वनांचल के 172 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना

वनांचल के 172 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान पार्टियां रवाना

15
0

बैकुंठपुर। कोरिया जिले में लोकसभा चुनाव के लिए दूरस्थ स्थित जनकपुर, कोटाडोल, केल्हारी आदि 172 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को आज ही रवाना कर दिया गया।यह पूरा क्षेत्र कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में कुल 690 मतदान केंद्र हैं जिनमे से 172 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल व सुरक्षा बलों को आज रवाना किया गया।

शेष 518 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल व सुरक्षा बलों को कल 22 अप्रैल को रवाना किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला ने सुरक्षा बलों को मतदान केंद्र में ड्यूटी के दौरान मतदाताओं से अच्छा व्यवहार करने तथा सुगम , सुघ्घर मतदान में सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत के साथ रवाना किया।