Home छत्तीसगढ़ रायपुर में मतदान के लिए घर-घर पहुंच रही कलेक्टर की पाती

रायपुर में मतदान के लिए घर-घर पहुंच रही कलेक्टर की पाती

28
0

रायपुर लोकसभा के लिए आगामी 23 अप्रैल को मत डाले जाएंगे। जिले में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने मोर रायपुर-वोट रायपुर अभियान के तहत लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. रायपुर जिलेवासियों को लोकतंत्र के इस महा त्यौहार में शामिल होने के लिए पाती भेजी है। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और साहयिकाएं ये पाती लेकर घर-घर जा रही है और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। पाती में कलेक्टर डॉ. बसवराजु  एस. ने लिखा है – प्रिय रायपुर वासियों, आप जानते है कि आगामी 23 अप्रैल मंगलवार के दिन लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट बहुत जरूरी है। वोट देना आपका अधिकार व जिम्मेदारी दोनो है। मैं, आप से यह अपील करता हॅॅू कि आप सभी 23 अप्रैल को मतदान करने अवश्य जाएं और अपने घर के उन लोगों को जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है और जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है उनको भी साथ ले जाएं। आपका वोट आपकी आवाज है, बिना किसी भय और संकोच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कलेक्टर की यह पाती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं घर-घर जाकर दे रही हैं वहीं साथ ही पीला चावल भी भेंटकर लोगों को 23 अप्रैल को मतदान के लिए आमंत्रित कर रही है।