Home छत्तीसगढ़ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर राज्यपाल को...

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर विरोध प्रदर्शन, रैली निकालकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

13
0

रायपुर। भोपाल से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी साध्वाी प्रज्ञा ठाकुर के शहीद हेमंत करकरे के लिए अपमानजनक टिप्पणी पर राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। शनिवार को रायपुर नागरिक  परिषद की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विरोध में रैली निकाली और राजभवन तक मार्च किया। राजभवन में उक्त टिप्पणी पर नागरिक परिषद ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शहीद हेमंत करकरे ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में पाकस्तिानी आतंकवादियों से लड़ते हुए देश के लिए बलिदान दिया था और अपने प्राणों की आहूति दी थी। उनके बारे में जो अपमानजनक शब्द कहे गए है वो निंदनीय है और देश की जनभावना को उद्वेलित करते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि वीर शहीदों का इस प्रकार सांप्रदायिकरण देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है। राष्ट्रपति से निवेदन किया पुलिस और सेना का सांप्रदायिकरण संविधान के जड़ो को कुठाराघात है। इस प्रकार के बयान को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दें।