Home समाचार महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी : हार्दिक और राहुल पर 20 लाख का...

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी : हार्दिक और राहुल पर 20 लाख का जुर्माना

13
0

नई दिल्ली। महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीसीसीआई ने क्रिकेटर हार्दिक पंडया और के. राहुल पर कड़ा एक्शन लिया है। बीसीसीआई लोकपाल कमेटी ने 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई लोकपाल के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपए 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को देंगे, जबकि इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए देंगे। यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी पड़ेगी।

बता दें कि महिलाओं पर दी गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर दोनों क्रिकेटरों की कड़ी आलोचना हुई थी। बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया था। विवाद के चलते ही आस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने  न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटा लिया था इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने फिर क्रिकेट में वापसी की थी।