Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : वधु ने डाला वोट, की मतदान की अपील

राजनांदगांव : वधु ने डाला वोट, की मतदान की अपील

28
0

राजनांदगांव। मतदान के महापर्व में गुरुवार को दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी आयु वर्गों में उत्साह है। प्रदेश में अप्रैल माह में विवाह के मुहूत है और शहर सहित ग्रामीण इलाकों में शादियों की धूम है। ऐसे में मतदान में अपनी सहभागिता के लिए वर और वधु भी पीछे नहीं है। गुरुवार को एक दुल्हन ने वोट देकर अपने मतधिकार का प्रयोग किया। डोंगरगांव के मतदान केन्द्र में दुल्हन ने मतदान किया। इतना ही नहीं वोट डालने के बाद दुल्हन ने सेल्फी लेकर मतदान की अपील भी की। वहीं  कवर्धा जिले के नंदई मतदान केन्द्र में दूल्हा राहुल घर लौटने से पहले मतदान किया।