Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के तीनों लोकसभा सीटों में अब तक 10.42 प्रतिशत वोटिंग

छत्तीसगढ़ के तीनों लोकसभा सीटों में अब तक 10.42 प्रतिशत वोटिंग

12
0

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान शुरू हो चुका है। इस दौरान तीनों लोकसभा सीट राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में कुल 10.42 प्रतिशत मतदान की खबर है। लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले ले रहे हैं। बता दें कि अब तक राजनांदगांव में 18.36 प्रतिशत, महासमुंद में 12 प्रतिशत मतदान हुई है। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवा वर्ग ने भी मतदान पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैंं।

वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि आज राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान के दौरान सुबह-सुबह जिन जिन स्थानों से मतदान के ईवीएम मशीन या वीवीपैट के खराब होने की सूचना मिली थी उन स्थानों की मशीनें तत्काल ठीक कर दी गई है ।सभी स्थानों पर अब मतदान शांतिपूर्वक और सुचारू ढंग से चल रहा है फिलहाल कहीं पर कोई अवरोध की सूचना नहीं है।