Home छत्तीसगढ़ मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया : सीएम भूपेश बघेल

मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार किया : सीएम भूपेश बघेल

29
0

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज छत्तीसगढ़ में दूसरा दौरा है। पिछले दौरे में हमने उनसे कुछ सवाल पूछे थे जिसका जवाब आज तक नही आया। नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से आज तक केवल छीनते रहे और रमन सिंह केवल चुप रहे। उन्होंने पीएम मोदी पर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की। रमन सिंह कि सरकार ने इसी कारण तीन साल बोनस नही दिया। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। मोदी सरकार ने कोयला खदान रद्द किए, 42 में से 14 आबंटित हुआ। पहले जैसी व्यवस्था होती तो हमें 2500 रॉयल्टी मिलती, जिसके चलते हमें बहुत नुकसान हुआ, अगर ये हमें मिलता तो हमारे राज्य की स्तिथि अलग होती। वहीं छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 125 ट्रेनों की संख्या कम कर दी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि  सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय किया। छत्तीसगढ़ को अनाज देना बंद हो गया। जिससे गरीबो को अनाज मिलना बंद हो गया। पिछले 15 सालो में गरीबो की संख्या बढ़ी है, मिट्टीतेल जितना मिलता था उसे भी कम कर दिया। जिससे गरीबों को दिक्कत हो रही है। केंद्र में बैठी सरकार वनाधिकार में बदलाव करना चाहती है, इस बदलाव का आदिवासियों के जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में सिर्फ 17000 के लगभग आवास बने, मनरेगा का भुगतान अभी तक नही हो पाया है। इस देरी के चलते मजदूरों में इस योजना पर विश्वास कम हुआ है। प्रदेश के संस्थानों को केंद्र से मिलने वाला केन्द्रीय बजट कम या बंद कर दिया गया। नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना छत्तीसगढ़ के लिए हानिकारक, अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी और छत्तीसगढ़ का भला होगा।