Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक का अजीबोगरीब बयान, ‘EVM में पहला बटन दबाना, दूसरा दबाया...

कांग्रेस विधायक का अजीबोगरीब बयान, ‘EVM में पहला बटन दबाना, दूसरा दबाया तो करंट लगेगा’

24
0

छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस विधायक कवासी लाखमा ने अजीब सा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल लाखमा ने मतदाताओं से कहा है कि ईवीएम मशीन में वह पहला बटन ही दबाएं, दूसरी दबाने पर बिजली का झटका झेलना पड़ेगा। लाखमा के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है।’ईवीएम का दूसरा बटन दबाया को लगेगा झटका’

छत्तीसगढ़ के कोरार के कंकड़ जिले में लोकसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए स्टेट एक्साइज एंड कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर लाखमा ने कहा कि- ईवीएम में आप जाकर पहला बटन दबाएं क्योंकि दूसरा बटन दबाने से आपको तेज बिजली का झटका लगेगा। लाखमा के इस बयान पर बीजेपी बुरी तरह भड़क गई है।

‘मतदाताओं को बरगला रहे लाखमा’

कवासी लाखमा के इस अजीब बयान पर बीजेपी भड़क गई। बीजेपी की प्रदेश यूनिट ने इसका विरोध किया है और कहा है कि लाखमा वोटरों को बरगला रहे हैं। हम इस बात को चुनाव आयोग तक ले जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। यहां 11 संसदीय क्षेत्र हैं। पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान हो चुके हैं जहां 65.8 प्रतिशत वोटिंग हुई। दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं। और तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

5 बार विधायक रह चुके लाखमा

कवासी लाखमा 61 साल के हैं और सुकमा जिले की कोंटा सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं। बता दें कि ये उन नेताओं में से एक हैं जो 25 मई 2013 कांग्रेस के काफिले पर हुए नक्सली हमले में घायल हुए थे। इस हमले में 27 लोगों की जान गई थी जिसमें पूर्व राज्य मंत्री महेंद्र कर्मा और छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख नंद कुमार पटेल भी शामिल थे।