Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 4651 लीटर शराब समेत सवा चार करोड़ नकद बरामद

छत्तीसगढ़ : 4651 लीटर शराब समेत सवा चार करोड़ नकद बरामद

34
0

चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक पांच करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी बरामद की गई है। इसमें चार करोड़ 34 लाख 19 हजार 205 रुपये नकद शामिल है। वहीं चार हजार 651 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत आठ लाख 31 हजार 868 रुपये है। सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए। इनकी कीमत 48 लाख 86 हजार 695 रुपये है। साथ ही 16 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण और रत्न शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़नदस्तों ने नकद और वस्तुओं की जब्ती की है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।