Home छत्तीसगढ़ रमन सिंह ने बघेल पर साधा निशाना कहा अंतागढ़ टेपकांड के टेप...

रमन सिंह ने बघेल पर साधा निशाना कहा अंतागढ़ टेपकांड के टेप फर्जी !

25
0

अंतागढ़ टेपकांड मामले में एक नया खुलासा सामने आते ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से नया मोड़ आ गया है। जिसे लेकर भाजपा, कांग्रेस सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए हमलावर हो गई है। अंतागढ़ मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो सभी टेप को चंडीगढ़ के फोरेंसिक लैब ने जांच करने से इंकार कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लैब ने दावा किया है कि सभी टेप फर्जी और नकली हैं, इसलिए वह इन टेपों की जांच नहीं कर सकती है। लैब ने ओरिजनल ऑडियो-वीडियो मिलने के बाद ही जांच करने की बात कही है। अंतागढ़ टेपकांड मामले में फिरोज सिद्दीकी और अमीन मेमन मुख्य गवाह हैं। इन दोनों के ही आरोप पर कांग्रेस सरकार ने 2 पेन ड्राइव और 4 ऑडियो-वीडियो सीडी की जांच करवा रही है। इस मामले में भाजपा के कई नेताओं पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि टेप की संदिग्धता पर सवाल उठाते हुए राजस्थान स्थित लैब ने भी जांच करने से इंकार कर वापस लौटा दिया था। इस मामले पर भाजपा ने अब कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का निशाना साधा है। लैब द्वारा संदिग्ध टेप की जांच से इनकार करने की खबर पर जवाब देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अभी बहुत झटके लगने बाकी हैं। यह तो शुरुआती झटके हैं।

उन्होंने कांग्रेस और राज्य के मुखिया भूपेश बघेल पर झूठा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केस झूठ पर आधारित है। वे कोर्ट में कुछ सिद्ध नहीं कर पाएंगे। बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ऊपर उंगली उठाने से पहले बघेल खुद को देख ले। देश के 26 मुख्यमंत्री में एकलौते मुख्यमंत्री हैं वे, जिनके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार भी किया।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भूपेश को सुबह-शाम एक ही चीज दिखती है और वो झूठ बोलते रहते हैं, उन्होंने कभी सच कहा नहीं। इस मामले में एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि हमने फिरोज सिद्धिकी से रिकॉर्डिंग उपकरण और ओरिजनल वीडियो की मांग की थी, पर फिरोज ने जो वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया है वह फाॅरेंसिक लैब में सही नहीं पाया गया।