छत्तीसगढ़ : ओपन परीक्षा नकल प्रकरण मामला: कलेक्टर के आदेश पर दो कर्मचारी निलंबित

सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर में चल रही ओपन स्कूल परीक्षा में नकल प्रकरण में कलेक्टर के आदेश के बाद दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। प्रेमनगर ब्लाक मुख्यालय में चल रहे ओपन परीक्षा में खुलेआम नकल की शिकायतें सामने आई थीं और तो और यहां पर्चा लीक होने का मामला भी वाॅयरल हो रहा था। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर दीपक सोनी से की थी। जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक संचालक ने मामले की तहकीकात की। परीक्षा केन्द्र शासकीय बालक उमा विद्यालय प्रेमनगर एवं शासकीय कन्या उमा विद्यालय की जांच उपरांत परीक्षा व्यवस्था में अनियमितता पाये जाने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण हरिशंकर सिंह सहायक ग्रेड 2 शाउमा विद्यालय नवांपाराकला तथा कृष्णा सिंह सहायक ग्रेड-3 शा. कन्या उमा विद्यालय प्रेमनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।