Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 20 सेकंड में खाते में सेंध लगा देते हैं हैकर

छत्तीसगढ़ : 20 सेकंड में खाते में सेंध लगा देते हैं हैकर

70
0

यंग आर्म के तत्वावधान में शनिवार को साइबर सिक्युरिटी पर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 100 लोगों ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण में ट्रेनर मोनाली गुहा ने कहा कि आज के समय में अपना मोबाइल, बैंक फेसबुक, वाट्सएप, जी-मेल और इंटरनेट को पासवर्ड के जरिये कैसे सुरक्षित रखा जाये ये सबसे बड़ी चुनौती है। मात्र 20 सेकंड में मोबाइल हैकर आपके डाटा मे सेंध लगा कर आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। चायनीज बैटरी बेहद खतरनाक है। इसी बैटरी के जरिए चीनी हैकर न सिर्फ हम पर नजर रखे हुए हैं अपितु हमारा पूरा डाटा उनके हाथ में है। बता दें कि चीन में चीनी सरकार के प्रायोजित ढाई करोड़ हैकर हैं। वे सदैव हमारे डाटा पर नजर रखते हैं। सस्ते के चक्कर में चीनी मोबाइल न खरीदें। इससे देश की सुरक्षा पर भी सवाल आ जाता है। प्रशिक्षण में लोगो में साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता पैदा की गई। बताया गया कि बिना कोई पैसा खर्च किए कुछ सेफ्टी टिप्स का इस्तेमाल करते हुए साइबर अपराधियों से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। एक बात और, जब इंटरनेट की जरूरत न हो अपना डाटा ऑफ कर दें। रात में नेट ऑफ करके ही सोएं। अगर आपकी बैटरी 13 % से कम है तो अपना मोबाइल बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। बैटरी ब्लास्ट होने की घटना तभी होती है। आपकी सुरक्षा के लिए आपका पासवर्ड बेहद स्ट्रांग होना चाहिए। तीन महीने में अपना पासवर्ड अवश्य बदल दीजिए। इस प्रोग्राम में प्रमुख रूप से यंग आर्म्स के संस्थापक अरविंद अग्रवाल, अलोक अग्रवाल, लक्ष्य पारख, ललित मौजूद थे।