Home छत्तीसगढ़ MP : छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर सीएम कमलनाथ के खिलाफ भाजपा ने...

MP : छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर सीएम कमलनाथ के खिलाफ भाजपा ने विवेक साहू को उतारा मैदान में

19
0

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा ने अपनी एक और सूची जारी की है। इसमें मध्यप्रदेश में तीन प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। इसमें ग्वालियर से विवेक शेजवलकर को टिकट दिया गया है। छिंदवाड़ा से नत्थन साह और देवास से महेंद्र सोलंकी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसमें विवेक साहू बंटी को टिकट दिया गया है। बता दें कि इस विधानसभा सीट से सीएम कमलनाथ चुनाव मैदान में है। छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव के साथ ही एक सीट पर विधानसभा चुनाव भी होगा।