Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 1557 लोग करेंगे अपने...

छत्तीसगढ़ में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 1557 लोग करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग : सुब्रत साहू

16
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि राज्य में तीन चरणों मे मतदान होना है। कुल संसदीय क्षेत्रों की संख्या 11 है। प्रदेश में 23 हजार 727 मतदान केंद्र हंै, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 19 हजार 284 व शहरी क्षेत्र में 4 हजार 443 हैं। तीसरे चरण के मतदान के लिए लोकसभा क्षेत्र रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चाम्पा, कोरबा व सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी।  11 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 89 लाख 99 हजार 251 है, जिसमेें पुरुष मतदाता की संख्या 95 लाख 16 हजार 927 है वहीं महिला मतदाता की संख्या 94 लाख 81 हजार 652 है। जिसमे 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता की संख्या 1 हजार 557 है। सुब्रत साहू ने बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के समीप वोटर सेल्फी जोन की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया गया है।  प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 सेल्फी का चयन कर आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव से पहले निगरानी दल अब तक 55 लाख 96 हजार 605 रुपए की रकम जब्त कर चुके हैं। वही 6 लाख 90 हजार तक की शराब भी जब्त कर चुके हंै।