Home छत्तीसगढ़ कोरिया जिला अध्यक्ष ने छोड़ा साथ, अजीत जोगी की पार्टी को झटका,...

कोरिया जिला अध्यक्ष ने छोड़ा साथ, अजीत जोगी की पार्टी को झटका, कही ये बड़ी बात

75
0

लोकसभा चुनाव 2019 में बैकफुट पर रहने वाली पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे से पदाधिकारियों के तौबा करने का सिलसिला जारी है. कोरिया के जेसीसीजे जिलाध्यक्ष व विधानसभा में मनेन्द्रगढ़ सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे लखन लाल श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पार्टी का साथ छोड़ दिया. ​लखनलाल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में पार्टी की फजीहत हुई है और किसी भी सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है.

लखनलाल श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अब छत्तीसगढ़ में मुझे नहीं लगता कि अजीत जोगी की पार्टी का कोई वजूद रह गया है. लखन लाल श्रीवास्तव ने अपने निवास में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता यह मानकर चल रहे थे कि कम से कम 5 सीटों पर हमारी पार्टी अपने दावेदार उतारेगी. खुद पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी भी कोरबा लोकसभा चुनाव से लड़ने की बात कर रहे थे, लेकिन ना तो जोगी जी ने चुनाव के लिए फार्म भरा और ना ही पूरे प्रदेश में किसी भी संसदिय क्षेत्र से पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार उतारा गया.

लखनलाल ने कहा कि ऐसे हालात में अब इस पार्टी में रहकर कार्य करना संभव नहीं लगता. जब हमारी पार्टी का कोई उम्मीदवार ही नहीं रहेगा तो ऐसी पार्टी में रहने से कोई फायदा नहीं. जहां तक देश ने प्रधानमंत्री बनने की बात है तो मैं एक प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र दामोदर मोदी को देखना चाहूंगा जिनके पूरे 5 वर्षों के कार्यकाल में उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा और वह हमेशा देशहित की बात कहते हैं.