Home छत्तीसगढ़ रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ईवीएम और वीवीपैट की दी जाएगी...

रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ईवीएम और वीवीपैट की दी जाएगी जानकारी

18
0

रायपुर। मोर रायपुर मोर वोट के तहत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों और स्टेशन में काम करने वालोें के लिए शुक्रवार शाम पांच बजे रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी दिया जाएगा। वहीं जनता को अपील करेंगे कि सभी लोग अपना कीमती समय निकालकर मतदान करने जरूर पहुंचे। क्योंकि सरकार बनाने के लिए जनता का एक-एक वोट कीमती है। 

बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की जानकारी देने के लिए दोनों मशीनों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां यात्रियों और स्टेशन में काम करने वाले कर्मचारियों को ईवीएम के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसके इस्तेमाल और मतदान करने के बाद मत की पुष्टि के लिए वीवीपैट मशीन देखने का तरीका भी बताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए पहली बार वीवीपैट का उपयोग किया जा रहा है। इससे पहले विधानसभा निर्वाचन में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए अनेक स्थानों पर इसका प्रदर्शन किया जा रहा है। इन स्टॉलों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में भी यात्रियों को यह जानकारी दी जा रही है।