Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क...

छत्तीसगढ़ : राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में श्री नारायणा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

24
0

श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं, स्टॉफ एवं परिवार के सदस्यों हेतु एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री नारायणा हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुनाल कुकवास एवं डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने दवाईयां एवं आवश्यक परामर्श दिया तथा उनकी टीम के द्वारा अकादमी के लगभग 100 से भी अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नेत्र चिकित्सा से लाभान्वित किया गया। 

    राज्य पुलिस अकादमी की पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीमती संगीता पीटर्स ने श्री नारायणा हॉस्पिटल के इस आयोजन की सराहना करते हुए सतत् समाजिक सेवा भाव हेतु अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस शिविर को सफल बनाने में उप पुलिस अधीक्षक श्री रमाशंकर द्विवेदी, श्रीमती रूपा खेस, श्री सुभाष दास, श्री पीताम्बर गिलहरे, सी.डी.आई. श्री हरीश तिवारी, क्वार्टर मास्टर राजकुमार कुर्रे, स्टेनो जीत देवांगन एवं अकादमी के समस्त स्टॉफ ने योगदान दिया।