Home छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा- सही हैं तो फरार क्यों हो गए...

CM भूपेश बघेल ने कहा- सही हैं तो फरार क्यों हो गए डॉ. पुनीत गुप्ता

22
0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को लेकर बयान दिया है. सीएम बघेल ने कहा कि यदि पुनीत गुप्ता सही है तो फरार क्यों हैं. पुनीत गुप्ता पुलिस के सामने आएं और खुद को निर्दोष साबित करें. दुर्ग लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर ने गुरुवार को नामांकन का आखिरी सेट दाखिल किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे सहित कांग्रेस के आला नेता उपस्थित थे.

दुर्ग में मीडिया से चर्चा में सीएम बघेल ने डॉ. पुनीत गुप्ता को लेकर बयान दिया. दरअसल भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के नांमान जमा करने के दौरान बीते बुधवार को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह दुर्ग पहुंचे थे. दुर्ग में मीडिया से चर्चा में पूर्व सीएम डॉ. रमन ने कहा था कि डॉ. पुनीत गुप्ता निर्दोष हैं, उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. कोर्ट में मामला पहुंचने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. सही समय आने पर पुनीत गुप्ता सबके सामने आ जाएंगे.

बता दें कि डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपये से अधिक का गड़बड़झाला करने का आरोप है. इस मामले में रायपुर के गोलबाजार थाने में अपराध भी दर्ज करवाया गया है. इसी मामले में पुलिस डॉ. पुनीत गुप्ता की तलाश कर रही है. डॉ. गुप्ता की कभी भी गिरफ्तारी भी की जा सकती है.