Home छत्तीसगढ़ कवर्धा : भोरमदेव महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने दिए...

कवर्धा : भोरमदेव महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

23
0

लोकसभा निर्वाचन 2019 के आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए कबीरधाम जिले की पहचान एवं जन आस्था से जुड़े ऐतिहासिक महत्व के दो दिवसी भोरमदेव महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला अधिकारियांे को निर्देश दिये है। कलेक्टर ने सोमवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों से कहा कि तीन एवं चार अप्रैल को निर्विघ्न रूप से भोरमदेव महोत्सव संपन्न करना है, इसके लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। उन्होंने आंधी-तूफान की संभावना को ध्यान में रखते हुए जनरेटर व्यवस्था सहित लाईन मेन, विद्युत वाहन, चिकित्सा दल की तैनाती के साथ महोत्सव स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री जे.के.ध्रुव, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।