Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 23 हजार 298 करोड़ रुपये की कमाई कर बना देश...

छत्तीसगढ़ : 23 हजार 298 करोड़ रुपये की कमाई कर बना देश में अव्वल, बिलासपुर रेलवे जोन ने बनाया रिकार्ड

16
0


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ने 2018-19 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जोन ने कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 23 हज़ार करोड़ से अधिक की कमाई की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। माल लदान में अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कुल 185.5 मिलियन टन वार्षिक लदान के आंकड़े को बिलासपुर जोन ने पार किया है।Paragraph

सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2018-19 में प्रमुख मशीनों के अधिक ब्लॉक दिए गए। पिछले 11 सालों की तुलना में सर्वाधिक रेल नवीनीकरण के कार्यों को इस वर्ष किए गए। 2018-19 में 209 यूनिट का सम्पूर्ण ट्रैक नवीनीकरण कार्य पूरा किया गया। यह पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। इस साल 151 किलोमीटर से ज्यादा नई रेल लाइनों का निर्माण किया गया। इसके साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में इस वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 182 रूट किलोमीटर के रेल लाइन के विद्युतीकरण कार्य को भी अंजाम दिया गया। माल लदान में रेलवे जोन ने सर्वाधिक कमाई की और यात्री सुविधाओं में भी जोन ने बेहतर काम किया।