Home छत्तीसगढ़ डॉ. रमन सिंह बिलासपुर जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

डॉ. रमन सिंह बिलासपुर जिले के कार्यकर्ता सम्मेलन में होंगे शामिल

26
0

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शुक्रवार दोपहर बिलासपुर जिले के बेलतरा में होने वाले कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी शामिल होंगे। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर लोकसभा चुनाव की तैयारी और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव को लेकर मार्ग दर्शन दिया जा रहा है। केंद्र में एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभर क्षेत्र के रमतिला में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक भी सुबह इस सम्मेलन में हिस्सा लेने सड़क मार्ग से रमतिला पहुंचेंगे। कौशिक यहां से दोपहर को प्रस्थान कर मस्तूरी जाएंगे जहां वे दो बजे से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी कल हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर सक्ती विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जो दोपहर बाराद्वार में होगा। इसके बाद उसेंडी दोपहर ढाई बजे चंद्रपुर विधानसभा के डभरा पहुंचेंगे और वहां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। उसेंडी के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने भी जाएंगे।