Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : डॉ. पुनीत गुप्ता के पिता के अस्पताल पहुंची पुलिस

छत्तीसगढ़ : डॉ. पुनीत गुप्ता के पिता के अस्पताल पहुंची पुलिस

16
0

रायपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद और डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रायपुर के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। गोलबाजार और मौदहापारा पुलिस ने गुरुवार को डॉ. पुनीत गुप्ता की तलाश में उनके पिता के जीबीजी केयर अस्पताल में छापा मारा है। अस्पताल में सीएसपी नसर शिद्दकी के निर्देशन में दस्तावेजों की जांच की जा रही है। डॉ. पुनीत गुप्ता की अनुपस्थिति में उनके स्टाफ  से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में पदस्थ रहने के दौरान करोड़ों रुपए के घोटाले करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए डॉ. पुनीत गुप्ता को नोटिस जारी कर बुलाया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए थे बल्कि अपने वकील के जरिए 20 दिन का समय मांगा था, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया था। इस बीच यह भी जनचर्चा हो रही थी कि डॉ. पुनीत गुप्ता विदेश फरार हो सकते हैं।