Home समाचार जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 2-3 अब भी...

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, 2-3 अब भी घिरे

30
0

शोपियां। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के आतंकरोधी अभियान के तहत बुधवार को शोपियां के केल्लार में आतंकियों से मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों द्वारा तीन आतंकियों को मार गिराए जाने की सूचना है वहीं 2-3 आतंकी अब भी घिरे हुए बताए जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसेक बाद सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इस दौरान इलाके में छुपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से लगातार हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।इन आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।