Home समाचार पीएम मोदी आज 25 लाख चौकीदारों को करेंगे ऑडियो ब्रिज के जरिए...

पीएम मोदी आज 25 लाख चौकीदारों को करेंगे ऑडियो ब्रिज के जरिए संबोधित

17
0

मैं भी चौकीदार अभियान को और आक्रामक बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देशभर के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे। यह संबोधन आॅडियो ब्रिज के माध्यम से होगा। भाजपा मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया कि प्रधानमंत्री चौकीदारों के साथ होली के रंग बांटेंगे। साथ ही 31 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 500 जगह लोगों के साथ चौकीदार पर चर्चा करेंगे। भाजपा नेताओं के अलावा प्रोफेशनल्स और किसान भी चर्चा में शामिल होंगे। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यह अभियान जन आंदोलन बन चुका है।

मैं भी चौकीदार हैशटैग 20 लाख बार ट्वीट किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मोदी ने पिछले शनिवार को ट्विटर पर लोगों से मैं भी चौकीदार की शपथ लेने का आग्रह किया था। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविशंकर ने कहा कि जमानत पर छूटे लोगों को ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान से परेशानी है। जिनका परिवार और संपत्ति कठिनाई में है, उन्हें परेशानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here