LS Election 2019: RLD ने जारी किए तीन उम्मीदवारों के नाम, मुजफ्फरनगर से लड़ेंगे अजित सिंह

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम तय होने और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होना का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं।

इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख अजित सिंह के अलावा जयंत चौधरी और कुंवर नरेंद्र सिंह के नाम हैं। अजित सिंह जहां मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में होंगे वहीं जयंत चौधरी बागपत से चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा रालोद के खाते में आई तीसरी सीट मथुरा से नरेंद्र चौधरी चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा के गठबंधन के बाद इन दोनों दलों ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए रालोद को अपने गठबंधन का हिस्सा बनाया है। हाल ही में अखिलेश यादव और रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने गठबंधन की घोषणा की थी।

View image on Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *