Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : झारखंड से लौटी मां तो कमरे में मिली बेटे...

छत्तीसगढ़ : झारखंड से लौटी मां तो कमरे में मिली बेटे की लाश

35
0

रायपुर । कचना हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपित ने फ्लैट में युवक को मौत के घाट उतारा और शव को वहीं बंद कर दिया। शक है कि किसी करीबी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया होगा। मृतक का नाम राहुल शरण है।

पुलिस ने बताया कि पांच दिन बाद मां झारखंड से लौटी थी। रविवार की रात वह फ्लैट पहुंची, तब दरवाजा बंद मिला। पड़ोस में रात रहकर सुबह दोबारा बेटे से मिलने आई, तब भी दरवाजा बंद था। काफी देर इंतजार करने के बाद संदेह हुआ, तब पुलिस को बताया। पुलिस के आने के बाद दरवाजा खोला गया, वहां राहुल का सड़ा हुआ शव मिला। दीवारों में खून के धब्बे मिले, जबकि शरीर को फर्श में घसीटने के निशान मिले।

करीबी पर शक

जहां शव मिला है, वहां पर बीड़ी-सिगरेट के टुकड़े व शराब की बोतल मिली है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाया। कमरे की हालत देखकर प्रतीत होता है कि कोई परिचित फ्लैट में आया होगा। साथ में शराब पी और किसी बात पर झगड़ा हुआ तो राहुल की हत्या कर दी। मृतक राहुल ने हाल में एक कॉलेज से नौकरी छोड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here