Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : जंगल से नक्सलियों का दो डंप बरामद

राजनांदगांव : जंगल से नक्सलियों का दो डंप बरामद

44
0

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां राजनांदगांव जिले के गातापार क्षेत्र के नक्टीघाटी जंगल में जवानों ने नक्सलियों के दो डंप बरामद किए है। मिली जानकारी के मुताबिक डंप से 14 नग डेटोनेटर, एक पाइप बम सहित भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ हैं। पुलिस ने गातापार थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल जब सर्चिंग के लिए निकले थे, इसी दौरान एक सेन्टेक्स की पानी टंकी जमीन में गड़ी दिखी। जवानों ने सतर्कता से उस टंकी को जमीन से बाहर निकाला। जांच में पता चला कि इसमें भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्रियां छुपा कर रखी गईं थीं। नक्सली किसी बड़ी घटन की फिराक में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here