Home छत्तीसगढ़ CHHATTISGARH : कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार ने दिया इस्तीफा

CHHATTISGARH : कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार ने दिया इस्तीफा

27
0

छत्तीसगढ़ के एक और विश्विद्यालय के कुलपति ने इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश के इकलौते पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस परमार ने आज देर शाम अपना इस्तीफा कुलाधिपति को भेज दिया है. राज्यपाल को भेजे जाने इस्तीफे में डॉ परमार ने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कारण को बताया है. इससे पहले दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र सराफ ने भी इस्तीफा दे दिया था. सुरेंद्र सराफ ने अपना इस्तीफा कुलाधिपति व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

नयी नियुक्ति होने तक राज्यपाल ने दुर्ग संभाग के कमिश्नर को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज दिया है. कमिश्नर दिलीप वासनीकर को हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलपति का चार्ज दिया गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कुलपति भी इस्तीफा दे सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here