छत्तीसगढ़ : बाइक की किश्त नहीं देने पर पुत्र ने की पिता की हत्या

चारामा।

तीन महीने पहले हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ग्राम बरकछार के गणेश टेकाम की हत्या उनके पुत्र किशोर टेकाम ने मोटर साइकिल का किश्त नहीं देने पर शराब के नशे में हमला करने की बात कबुल कर लिया। ग्राम पंचायत मरकाटोला के आश्रित ग्राम बरकछार में नौ दिसंबर 2018 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खेत में बैठे किसान पर सिर के पिछले भाग में प्राणघातक हमला कर आरोपित फरार हो था। जिसे चारामा पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी। इस घटना के आरोपित पुत्र किशोर टेकाम (30) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

गणेश टेकाम पिता इतवारी राम टेकाम (50) व अपनी पत्नी राधाबाई टेकाम के साथ खेत में बने झोपड़ी में रहकर खेत में काम करते थे। नौ दिसंबर की रात्रि आठ बजे गणेश की पत्नी राधाबाई ने अपने पति के लिए खाना लाने पुराने घर बरकछार गई। इस दौरान झोपड़ी में गणेश को अकेला देखकर किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से अचानक वार कर फरार हो गया। जिससे गणेश टेकाम घायल हो गया। इस प्राणघातक हमले से सिर के पीछे हिस्से में गहरी चोट आने के कारण बेहोश हो गया। जब उसकी पत्नी खाना लेकर आई तो अपने पति को खून से लतपथ बेहोश अवस्था में देखी। उन्होंने तत्काल अपने परिजन व गांव वालों को सूचना दी। जहां गांव वालों की मदद से सामुदयिक स्वास्थ केन्द्र चारामा लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेकाहारा रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहां कुछ दिन के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने चारामा में दर्ज किया गया था। जहां उसके पुत्र के गतिवाधियों पर नजर रखी गई थी। शक होने पर छह मार्च 19 को थाना प्रभारी अमर सिंह कोमरे, एसआई भुुजबल साहू, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश द्वारा चारामा थाने में लाकर कड़ाई से पुछताछ की गई तो हत्यारा पुत्र किशोर टेकाम ने अपने अपराध कबुल करते हुए बताया कि पिता द्वारा मोटर साइकिल के किश्त पाटने के लिए पैसा नहीं देने पर व मना करने पर शराब नशे में नौ दिसंबर की रात्रि आठ बजे धारदार हथियार से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 302 का मामला पंजीबद्ध करते हुए जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *