Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अचानक चलते वाहन में लगी आग, सवार लोगों ने ऐसे...

छत्तीसगढ़ : अचानक चलते वाहन में लगी आग, सवार लोगों ने ऐसे बचाई जान

72
0

अम्बिकापुर। शहर के रिंग रोड इलाके में शुक्रवार की दोपहर अचानक एक चार पहिया वाहन में आग लग गई। वाहन में आग लगते ही उसमें सवार लोग उसे छोड़कर उतर गए और अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम ने आग बुझाई। बीच सड़क पर वाहन में लगी आग को देख लोग भी सहम गए।

रिंग रोड चोपड़ापारा में शुक्रवार की दोपहर अचानक सड़क पर चलते स्कोर्पियो में आग लग गई। बीच सड़क में स्कोर्पियो के धू-धू कर जलने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वाहन का टायर भी बीच-बीच में फट रहा था।

सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। वाहन सवार लोग धुंआ निकलता देख पहले ही नीचे उतर गए थे। आग बुझने के बाद वाहन को वहां से हटाया गया। इस बीच सड़क पर जाम के हालात भी बन गए थे। वाहन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here