Home समाचार CM Kamal Nath ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, अब तक 25 लाख...

CM Kamal Nath ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, अब तक 25 लाख किसानों का कर्जा हुआ माफ

28
0

भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की जनता को 70 दिनों का रिपोर्ट कार्ड सौंपा। इसमें किसानों को दिया गया कर्ज माफी का वचन सबसे अहम है। सरकार ने अपने रिपोर्ट कार्ड में इसे सबसे ऊपर रखा है। सरकार के मुताबिक जय किसान ऋण माफी योजना के तहत 55 लाख किसानों का दो लाख रुपए का कर्जा माफ किया गया है। कर्ज माफी की रकम का आंकड़ा 50 हजार करोड़ के पार है।

सीएम कमलनाथ ने बताया कि, हमें 25 दिसंबर को भाजपा ने ऐसा राज्य सौंपा था। जो किसानों की आत्महत्या में नंबर वन था। जो महिला अपराध के मामले में नंबर वन था। ऐसे राज्य को हमने पटरी पर लाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि 25 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ का कर्जा अब तक माफ हो चुका है। हमने ये काम तब किया, जब प्रदेश का खजाना खाली था।

वहीं इंदिरा किसान ज्योति योजना शुरू की गई है। इसके तहत दस हॉर्स पावर तक के पंपों के लिए आधी दरों पर बिजली की सुविधा दी गई है। अब किसानों को हर साल प्रति हॉर्स पावर 1400 रुपए के बजाए 700 रुपए ही देने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here