No products in the cart.
- Home
- छत्तीसगढ़ : छापे में 205 पाइप जब्त, दूसरी कंपनी का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर बेच रहा था पाइप
छत्तीसगढ़ : छापे में 205 पाइप जब्त, दूसरी कंपनी का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर बेच रहा था पाइप
रायपुर
दूसरी कंपनी का ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर पाइप बेचने की शिकायत पर स्टेशन रोड स्थित आंचल पाइप में पिछले दिनों गंज पुलिस ने छापा मारा था। 205 नग नकली पाइप जब्त कर दुकान को सील कर दिया था। बुधवार की सुबह दोबारा पुलिस टीम दुकान पहुंची और सील को तोड़कर कार्रवाई पूरी की। फिलहाल दुकान संचालक व मैनेजर की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
गंज थाना प्रभारी यदूमणि सिदार ने बताया कि भोपाल के बुरहानपुर स्थित टेक्समो कंपनी के प्रतिनिधि आफताब सलीम ने पिछले दिनों थाने में शिकायत की थी कि उनकी कंपनी के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर स्टेशन रोड स्थित आंचल पाइप दुकान से नकली पाइप व अन्य प्रोडक्ट बेचा जा रहा है। पुलिस ने इस शिकायत पर दुकान में छापा मारा और टेक्समो कंपनी लिखा 205 पाइप व अन्य सामान जब्त किया। इस दौरान कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। बरामद पाइप की कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने दुकान के संचालक व मैनेजर से पूछताछ की तो पता चला कि वर्ष 2016 से वे यह पाइप बेचते आ रहे हैं। पुलिस ने मामले में अब तक एफआइआर दर्ज नहीं की है। जांच रिपोर्ट मिलने पर केस दर्ज कर आरोपी दुकानदार की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई।
Related Posts
पुलिस अकादमी चंदखुरी में दीक्षांत समारोह 29 सितम्बर को : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में प्रशिक्षणरत् उप पुलिस अधीक्षक (नवम…