Home छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट : उत्तरी छत्तीसगढ़ में बदली-बारिश के...

मौसम विभाग ने जारी की रिपोर्ट : उत्तरी छत्तीसगढ़ में बदली-बारिश के आसार

49
0

राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं, इसके अलावा राज्य के शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो कल उत्तर-पश्चिम राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती घेरा आज आगे बढ़कर उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश पर सक्रिय हो गया है।

इसके अलावा एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश के चक्रवाती इलाके से लेकर विदर्भ तक जा रही है। मौसम विभाग की माने तो इस चक्रवाती घेरे और द्रोणिका के असर से प्रदेश में उत्तरी इलाकों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बंूदाबांदी होने अथवा तेज आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। इधर राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के कुछ स्थानों में कल रात हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद तापमान में एक बार फिर से बदलाव दर्ज किया गया है। आज सुबह राजधानी रायपुर में 20.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 15.7, बिलासपुर में 20.0, पेण्ड्रारोड में 17.6 तथा जगदलपुर में 21.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here